Example of Java Program :-
Class HelloWorld
{
public static void main(String args[])
{
System.out.println("Hello Everyone");
}
}
Class बनाने के लिए हमें Class शब्द का उपयोग करना पड़ता है और Class के बगल में हम जो नाम लिखते हैं वही नाम Class का नाम होता है ऊपर के उदाहरण में हमने HelloWorld नाम का एक Class बनाया है |
आप चाहे कोई भी java Program बनाया उसके शुरुआत में आपको एक Class बनाना ही पड़ेगा यह java का ऐसा नियम है जो सभी जावा program पर लागू होता है |
public static void main(String args[]) :- public static void main(String args[]) इसके बाद से ही JAVA Program का Execution शुरू होता है | यह Java Program का मुख्य Function है जिससे सभी Java Program में Class को परिभाषित करने के बाद बनाना पड़ता है |
System.out.println(“Hello Everyone”); :- यह जावा का पहले से बनाया हुआ एक Function है जिसका उपयोग हम किसी शब्द वाक्य या संख्या को आउटपुट में प्रिंट करने के लिए करते हैं | आप जो कुछ भी Output Screen पर प्रिंट करना चाहते हैं इसी Function के उपयोग से कर सकते हैं |
curly brace symbol { } :- ऊपर के उदाहरण में आप देख सकते हैं कि हमने Class के नाम के बाद और main function को परिभाषित करने के बाद Curly Brace { की शुरुआत की है और फिर उन Curly Brace } को बंद भी किया है आप जब भी Java Program लिखेंगे आपको Class के नाम के बाद एक Curly Brace { की शुरुआत करनी पड़ेगी और जब main function को Define करेंगे तो उसके बाद भी आपको Curly Brace } लगाना पड़ेगा |
Java का यह नियम सभी java Program पर लागू होता है |
Semicolon (;) :- ऊपर हमने जिस Java program का उदाहरण दिया है उसमें आप देख सकते हैं कि हमने 1 बार Semicolons (;) चिन्ह का उपयोग किया है | System.out.println(“Hello Everyone”); के साथ हमने Semicolons (;) चिन्ह का उपयोग किया है |
किस line के अंत में Semicolons (;) चिन्ह का उपयोग करना है और किस लाइन के अंत में Semicolons (;)चिन्ह का उपयोग नहीं करना है इसके बारे में मैं आपको एक पाठ में विस्तार से बताऊंगा अभी बस आप इतना समझ लीजिए कि ऊपर लिखे लाइन के अंत में आपको Semicolons चिन्ह का उपयोग करना जरूरी है |
Case Sensitivity :- JAVA एक case sensitive प्रोग्रामिंग भाषा (programming language) हैं | इसका मतलब यह है कि JAVA में capital letters A और Small letters a का अलग-अलग मतलब होता है |
इसी कारण ऊपर के उदाहरण में जिस जगह पर हमने capital letters का उपयोग किया है आपको वहां पर capital letters का ही उपयोग करना है और जिस जगह पर हमने Small letters का उपयोग किया है आपको वहां पर Small letters का ही उपयोग करना है आप इसे बदल नहीं सकते |
उदाहरण के तौर पर हमने Class शब्द कि शुरुआत capital letters किया है इसी कारण जब आप Class शब्द लिखेंगे तो आपको भी उसका पहला अक्षर C capital में नहीं लिखना पड़ेगा |
Case Sensitivity JAVA का बड़ा ही जरूरी नियम है जिसे समझना थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि किस जगह पर capital letters का उपयोग करना है और किस जगह पर Small letters का इसको कई बार नए प्रोग्राम ठीक से समझ नहीं पाते हैं| लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है आप धीरे-धीरे इन चीजों को समझ जाएंगे और आप जितनी बार गलती करेंगे आप Programming को उतने ही अच्छे से सीख पाएंगे इसलिए अगर आप से गलती होती है तो यह अच्छी बात है |
First Java Program
Reviewed by Unknown
on
October 11, 2018
Rating:
No comments: